Sports
SPORTS ACTIVITIES
क्रीड़ा
महाविद्यालय के पास एक विशाल क्रीड़ा– प्रांगण है जहाँ छात्र कबड्डी, बास्केटबाल, बालीबाल, फुटबाल , क्रिकेट, बैडमिंटन आदि खेल खेलते है | डिस्कस थ्रो , जैवलिन थ्रो, लम्बी दौड़, तेज दौड़, गोला फेकना, ऊँची कूद, लम्बी कूद आदि अभ्यास के लिए खुला स्वच्छ मैदान है | इन खेलो के लिए छात्रो को प्रोत्साहन किया जाता है | महाविद्यालय में छात्रो के शारीरिक क्षमता वृद्धि हेतु अद्यतन जिम की व्यवस्था है | विशेष प्रशिक्षक द्वारा इन व्यायामशालाओ एवं खेलो का प्रशिक्षण दिया जाता है एक प्राध्यापक महोदय इन सब पर अनुशासन बनाने एवं खेलो की प्रति रूचि उत्पन्न करने के लिए क्रीड़ाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन करते है | क्रीड़ाध्यक्ष महोदय क्रीड़ा कप्तानो तथा उप्कप्तानो के चयन द्वारा क्रीड़ा प्रतियोगताओ का संचालन करते है | तथा आवश्यकतानुसार बाहर के प्रशिक्षित कोच को आमंत्रित करते है | महाविद्यालय में जिग्नजियम की भी उत्तम व्यवस्था है | डॉ० मदन मोहन पाण्डेय इसके प्रभारी है |
एन०सी०सी०
महाविद्यालय में नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एन०सी०सी०) के प्रशिक्षण की व्यवस्था है | एन०सी०सी० एक अन्तः सेना संगठन है | देश को स्वत्रन्त्र एवं सुरक्षित रखना सामान्य कार्य नहीं है देश की सीमाओं की रक्षा एक सबल और प्रशिक्षित सेना ही कर सकती है इसके लिए आवश्यक है प्रत्येक नागरिक को सैनिक शिक्षा दी जाये इसलिए विद्यार्थियों एवं देश के युवा एवं युवतियो में चरित्र, साहचर्य, अनुशासन नेतृत्त्व, धर्म निरपेक्षता, रोमांच निस्वार्थ सेवा भावना के साथ संगठित, प्रशिक्षित व् प्रेरित युवक एवं युवतियो का एक मानव संसाधन तैयार करने के लिए एन०सी०सी० का प्रशिक्षण दिया जाता है इसी के साथ ही सशस्त्र सेनाओ, BSF, C.R.P.F., I.T.B.P., C.I.S.F. एवं पुलिस इत्यादि के भर्ती में छुट एवं आजीविका का साधन के लिए प्रेरित करना भी है | इसमे सन् 1977 से खेल-कूद एवं स्पोर्ट को भी शामिल कर लिया गया है | अन्य शैक्षणिक, सामाजिक, प्रशासनिक क्षेत्र में भी विभिन्न राज्य के नौकरियां में एन०सी०सी० के ‘B’ एवं ‘C’ प्रमाण पत्रों के अधिभार (छुट) के माध्यम से लाभ प्राप्त कराना है |