श्री शिवा डिग्री कालेज एजुकेशनल एसोसिएशन तेरही द्वारा संचालित , 0546-5238452

Admission

प्रवेश नियमावाली

  • कक्षाओं में प्रवेश, प्रवेश समिति के निर्णय के आधार पर किया जायेगा |
  • अभ्यर्थी आनलाइन फार्म स्वयं भरें |
  • फार्म भरने से पूर्व प्रवेश नियमावली का अध्ययन कर लें |
  • अपूर्ण आवेदन पर विचार नहीं होगा |
  • प्रवेश केवल 2022, 2023, 2024 में इण्टरमीडिएट पास छात्र/छात्राओं का होगा |
  • प्रवेश परीक्षा मेरिट के आधार पर ही प्रवेश दिया जायेगा | (आवश्यकता होने पर ही प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी |)
  1. 1. इंटरमीडिएट का अंक-पत्र  
  2. 2. आयु प्रमाण-पत्र | हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा का प्रमाण-पत्र की प्रति |
  3. 3. प्रवेशार्थी, जिस शिक्षण-संस्था में अन्तिम परीक्षा में सम्मिलित हुआ हो, वहाँ का चरित्र प्रमाण-पत्र एवं स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी०सी०) की मूल प्रति प्रवेश के समय अवश्य जमा करें |
  4. 4. अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थी सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करें |
  5. 5. किसी भी प्रकार के छात्रवृत्ति के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र सलग्न करना अनिवार्य है | छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाइन होता है, इसकी जानकारी की जिमेदारी छात्र-छात्रा की होगी |
  • प्रवेशार्थी को प्रवेश के समय पासपोर्ट साईज का 8 फोटो देना अनिवार्य है |
  • उपयुक्त प्रमाण-पत्र के अभाव में संबन्धित आवेदन पत्र पर किसी प्रकार का विचार सम्भव नहीं होगा |
  • प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक सूचनाओं एवं प्रमाण-पत्रों के साथ अन्तिम तिथि के पूर्व कार्यालय में जमा करना होगा |
  • व्यक्तिगत विद्यार्थी को राजपत्रित अधिकारी का चरित्र प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य होगा |
  • प्रवेश के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की सूची महाविदयाल के सूचना पट / वेबसाइट पर लगा दी जाएगी चयन के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त करना छात्र/छात्राओं की स्वयं की जिमेदारी होगी |
  • विद्यार्थियों का प्रवेश महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा नियुक्त प्रवेश समिति की संस्तुति पर होगा |
  • विद्यार्थी प्रवेश समिति के समक्ष साक्षात्कार हेतु अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होंगे |
  • विद्यार्थी के मूल प्रमाण पत्रों का संलग्न प्रमाण-पत्रों से जाँच करने के उपरान्त ही साक्षात्कार होगा |
  • विद्यार्थी विषय का चयन अच्छी तरह से सोच-विचार कर करें |
  • प्रवेश के लिए चुने गए छात्र/छात्राओं को निर्धारित तिथि तक प्रवेश लेना होगा | निर्धारित तिथि तक प्रवेश न लेने पर छात्र/छत्राओ का चयन निरस्त कर दिया जायेगा |
  • बी०ए० भाग एक के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं में प्रवेश इस महाविद्यालय के अतिरिक्त अन्य महाविद्यालय के शिक्षार्थियों का नहीं किया जायेगा |
  • महाविद्यालय की प्रवेश समिति बिना कारण बताये किसी भी प्रवेशार्थी को प्रवेश से वंचित कर सकती है | प्रवेशार्थी अपने प्रवेश का दावा किसी भी प्रकार से नहीं कर सकता |
  • महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों के पुत्र/ पुत्री/ पति/ पत्नी/ भाई/ बहन नियमानुसार पाल्य छात्रों का प्रवेश पूर्वांचल विश्वविद्यालय को परिनियमावली के अनुसार किया जायेगा |
  • महाविद्यालय में प्रवेश के बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय का परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरा जाता है अतएव विद्यार्थी को अपने समस्त प्रमाण-पत्र की एक-एक प्रतिलिपि व पासपोर्ट साईज की फोटो के साथ स्वयं फार्म भरना होगा, साथ ही उसकी एक प्रति अपने पास रखना होगा तथा एक प्रति महाविद्यालय कार्यालय में देना होगा |
  • विद्यार्थी प्रवेश लेने के उपरान्त तत्काल अनुशासनाधिकारी से परिचय-पत्र बनवा लेंगे |
  • विद्यार्थी प्रवेश समय सारणी महाविद्यालय के सूचना पट्ट से जानकारी करते रहेगें |
  • परीक्षा प्रवेश पत्र ऑन-लाइन प्राप्त कर पुस्तकालय से अदेय प्रमाण-पत्र की मुहर लगवाने के पश्चात् प्राचार्य का हस्ताक्षर कराना अनिवार्य है |

आवश्यक महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • बी० ए० प्रथम वर्ष में प्रवेश परीक्षा फार्म मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद जमा करना होगा |
  • आवश्यकता होने पर ही प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी |
  • जिसकी सूचना को नोटिस बोर्ड / वेबसाइट पर देखी जा सकती है |