Photo Gallery
श्री शिवा महाविद्यालय में टैबलेट पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे
प्रदेश के छात्र/छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 277 छात्र/छात्राओं को आज 26.09.2025 को श्री शिवा महाविद्यालय तेरही कप्तानगंज आजमगढ़ महाविद्यालय परिसर में टेबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्रबंधतंत्र के अध्यक्ष डॉ दिनेश राय, प्रबंधक श्री अमित कुमार मिश्र और प्राचार्य प्रो. संत कुमार यादव द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके बाद नोडल प्रभारी श्री विक्रम सिंह द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। प्रबंधक श्री अमित कुमार मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज डिजिटल युग है। कोरोना के बाद डिजिटल शिक्षा का महत्व और अधिक बढ़ा है। इसी के कारण शासन भी अपने तरफ से प्रयास कर रहा है कि छात्र/छात्राओं को तकनीक उपलब्ध कराया जाए जिससे वह शिक्षित हो सके और राष्ट्र प्रथम के लक्ष्य में अपनी भागीदारी निभा सकें। आगे उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में सभी छात्र/छात्राओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा है जिसका सदुपयोग अपने इस टेबलेट के माध्यम से करे, इस लाइब्रेरी में 30 हजार से अधिक जर्नल्स/पत्रिकाएं/पुस्तकें उपलब्ध हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. संत कुमार यादव ने कहा कि हाल ही में तकनीकी क्षेत्र में क्रांति आई है। पहले जहां सीमित लोग ही तकनीक का लाभ उठा पाते थे, आज सबके लिए तकनीक सुगम्य है। आवश्यकता है इस तकनीकी का सदुपयोग किया जाए क्योंकि किसी भी वस्तु के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पक्ष होते हैं आप लोग छात्र हैं तो इसका सकारात्मक उपयोग करें। आजकल साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट जैसी समस्याएं बढ़ी हुई है, इनसे बचते हुए जीवन में आगे बढ़े, माँ-बाप के सपनों को पूरा करें। साथ ही सभी ने एक स्वर से इस योजना के महाविद्यालय के नोडल अधिकारी श्री विक्रम सिंह का उनके अथक परिश्रम के लिए प्रशंसा की और साधुवाद प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आदेश मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनोज द्विवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक बंधु उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को संपन्नता प्रदान करने में सभी प्राध्यापकबंधु और कर्मचारीबंधुओं का विशेष सहयोग रहा।
शिक्षक दिवस
आज दिनाँक 05.09.2024 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारतरत्न प्राप्तकर्ता डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म-जयंती पर मनाये जाने वाले 'शिक्षक दिवस' में श्री शिवा महाविद्यालय तेरही कप्तानगंज आजमगढ़ भी शामिल रहा। सर्वप्रथम राधाकृष्णन जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों ने आज के दिवस की महत्ता, अध्यात्म, ज्ञान-विज्ञान में प्रख्यात, शिक्षाविद डॉ राधाकृष्णन जी के महान योगदान को रेखांकित किया। विगत दिनांक 03.09.2024 को शिक्षक दिवस के दृष्टिगत महाविद्यालय में क्विज (सामान्य ज्ञान), निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में क्रमशः इंटरमीडिएट कॉलेज कप्तानगंज से अमन राजभर, राधिका मौर्य, श्री बृजपाल सिंह इंटर कॉलेज तेरही से तृप्ति गौड़ और महाविद्यालय के छात्र सरवन कुमार, सत्यम् मौर्य और अंकिता सिंह प्रथम रहे। आदरणीय प्राचार्य प्रो. संत कुमार यादव ने अभ्यागत इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक श्री अखिलेश सिंह और मो. अहमर जी (समाजसेवी) को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। अंत में प्राचार्य, प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश राय, प्रबंधक श्री अमित मिश्र, इंटरमीडिएट कॉलेज कप्तानगंज के प्रबंधक ने अपने-अपने उद्बोधन में शिक्षक दिवस की उपादेयता पर प्रकाश ड़ालते हुए छात्रों को हमेशा नया सीखते रहने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राँगण में सभी प्राध्यापकगण एवं शिक्षणेतर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ आदेश मिश्र एवं सुश्री आशिया बानो ने किया।
टैबलेट पाकर स्मार्ट हुए श्री शिवा महाविद्यालय के छात्र
युवाओं को आधुनिक तकनीकी से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के अंतर्गत श्री शिवा महाविद्यालय तेरही कप्तानगंज आजमगढ़ के उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र S-374 पर आज छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित प्रबंधक श्री अमित कुमार मिश्र जी का महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संत कुमार यादव, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में प्रबंधक जी ने कहा कि छात्रों के अधिकार के लिए पूरा महाविद्यालय समर्पित है, छात्र भी अपने कर्तव्य का पालन कर इस महाविद्यालय और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश राय एवं निवर्तमान प्रबंधक श्री भवेश मिश्र उपस्थित रहे।