Photo Gallery
शिक्षक दिवस
आज दिनाँक 05.09.2024 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारतरत्न प्राप्तकर्ता डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म-जयंती पर मनाये जाने वाले 'शिक्षक दिवस' में श्री शिवा महाविद्यालय तेरही कप्तानगंज आजमगढ़ भी शामिल रहा। सर्वप्रथम राधाकृष्णन जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों ने आज के दिवस की महत्ता, अध्यात्म, ज्ञान-विज्ञान में प्रख्यात, शिक्षाविद डॉ राधाकृष्णन जी के महान योगदान को रेखांकित किया। विगत दिनांक 03.09.2024 को शिक्षक दिवस के दृष्टिगत महाविद्यालय में क्विज (सामान्य ज्ञान), निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में क्रमशः इंटरमीडिएट कॉलेज कप्तानगंज से अमन राजभर, राधिका मौर्य, श्री बृजपाल सिंह इंटर कॉलेज तेरही से तृप्ति गौड़ और महाविद्यालय के छात्र सरवन कुमार, सत्यम् मौर्य और अंकिता सिंह प्रथम रहे। आदरणीय प्राचार्य प्रो. संत कुमार यादव ने अभ्यागत इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक श्री अखिलेश सिंह और मो. अहमर जी (समाजसेवी) को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। अंत में प्राचार्य, प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश राय, प्रबंधक श्री अमित मिश्र, इंटरमीडिएट कॉलेज कप्तानगंज के प्रबंधक ने अपने-अपने उद्बोधन में शिक्षक दिवस की उपादेयता पर प्रकाश ड़ालते हुए छात्रों को हमेशा नया सीखते रहने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राँगण में सभी प्राध्यापकगण एवं शिक्षणेतर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ आदेश मिश्र एवं सुश्री आशिया बानो ने किया।
टैबलेट पाकर स्मार्ट हुए श्री शिवा महाविद्यालय के छात्र
युवाओं को आधुनिक तकनीकी से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के अंतर्गत श्री शिवा महाविद्यालय तेरही कप्तानगंज आजमगढ़ के उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र S-374 पर आज छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित प्रबंधक श्री अमित कुमार मिश्र जी का महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संत कुमार यादव, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में प्रबंधक जी ने कहा कि छात्रों के अधिकार के लिए पूरा महाविद्यालय समर्पित है, छात्र भी अपने कर्तव्य का पालन कर इस महाविद्यालय और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश राय एवं निवर्तमान प्रबंधक श्री भवेश मिश्र उपस्थित रहे।